होशियारपुरः हिमाचल में संत जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीरें और झंडों को फाड़ने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। जिसके विरोध में पंजाब भर में प्रदर्शन जारी है। बुधवार को दल खालसा की ओर से होशियारपुर में बुधवार रोष मार्च निकाला जा रहा है। रोष मार्च की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर नाकाबंदी कर दी गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर जाने से पहले ही रोक लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते वह मौके पहुंचे है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनका कर्तव्य है। प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझा दिया गया है, कोई भी अब पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर नहीं जाएगा। प्रदर्शनकारियों को अगर किसी भी तरह का कोई मांगपत्र देना है वह उन्हें सौंप सकते है। जो भी कार्रवाई होगी वह करेंगे।