गुरदासपुरः जिला रेलवे स्टेशन पर 62 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए मृतक विजय कुमार के बेटे राहुल ने बताया कि उनके पिता हिमाचल में पेंटिंग का काम करते हैं। वह शनिवार को हिमाचल काम के लिए गए थे, तब उनसे बात हुई थी कि वह ठीक से हिमाचल पहुंच गए हैं। बाद में अब उन्हें सरपंच ने बताया कि आपके पिता की स्टेशन पर मौत हो गई है। सरपंच को पुलिस ने विजय कुमार के आधार कार्ड से मिले पते के हिसाब से फोन किया था। राहुल ने बताया कि उनकी दवाई भी चलती थी, शायद उन्हें हार्ट अटैक आया होगा, यां उनकी गर्मी के कारण भी मौत हुई होगी।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन पर पानी की टैंकी के पास व्यक्ति मृत पड़ा है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की तलाश की तो उनके आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि शायद गर्मी से व्यक्ति की मौत हुई होगी। वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।