चंडीगढ़: बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश के स्कूलों को लेकर आदेश जारी किए है। जिसमें राज्य भर के स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह ऐलान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ में की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सरकार स्कूल के बच्चों को भी जागरूक कर रही है, क्योंकि अधिक कैफीन उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव डालती है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, यह साबित हुआ है कि एनर्जी ड्रिंक्स में होने वाली उच्च मात्रा की कैफीन बच्चों की तंदुरुस्ती पर अधिक नुकसान पहुंचा सकती है। बहुत से युवा और छात्र इस ड्रिंक की आदत बना लेते हैं, जिसके कारण नींद की कमी, रक्तचाप में गड़बड़ी, और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जन्म लेती हैं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार नशों की सप्लाई और उनकी मांग पर नियंत्रण लाने के लिए तीव्र उपाय कर रही है। उन्होंने गांवों के सरपंचों, पंचों, नबंरदार और अन्य नेताओं से अपील की कि वे भी सरकार की ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ मुहिम का हिस्सा बनें ताकि पंजाब को नशा-मुक्त और तंदुरुस्त बनाया जा सके।