होशियापुरः त्यौहारी सीजन शुरू होते ही सेहत विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है। दरअसल, त्यौहारी सीजन के दौरान मिलावटखोर भी अधिक मुनाफा कमाने के लिए नए-नए तरीके तलाश रहे हैं। लेकिन वह स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र से वे बच नहीं सकते। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ. बलवीर कुमार के निर्देश पर आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिन्दर कुमार भाटिया, फूड अधिकारी विवेक कुमार तथा उनकी टीम ने कोट फतौही, महिलपूर, चब्बोवाल और आसपास की मिठाई की फ़ैक्ट्रियों, दुकानों व बेकरियों पर छापे मारकर मिठाइयों के बड़े स्तर पर सैंपल लिए।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. बलवीर कुमार ने बताया कि जिले के लोगों को साफ-सुथरे खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कई बार मिलावटखोर अधिक कमाई के लिए घटिया खाद्य पदार्थ बेच देते हैं। मिलावटखोरों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कानूनी सख्ती होगी।
इन दिनों दूध व पनीर की आमतौर पर कमी हो जाती है, जिसके कारण कुछ विक्रेता घटिया पदार्थों का इस्तेमाल कर लेते हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वह दूध, पनीर, देसी घी, तेल व मिठाइयां खरीदते समय अच्छी तरह से जांच कर ही खरीदें। यदि किसी को किसी दुकानदार के बारे में शिकायत हो तो वह सिविल सर्जन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।