बरनालाः जिले के गांव रायसर में सेहत विभाग की टीम ने दबिश दी। जहां पिछले लंबे समय से गांव के व आस-पास के लोगों को मर्दाना ताकत बढ़ाने के नाम पर चल रहे नकली देसी दवाइयों के दवाखाने को विभाग द्वारा सील किया गया। इस दौरान विभाग ने दवाखाने के संचालक पर केस दर्ज कर लिया है, फिलहाल संचालक फरार चल रहा है। दरअसल, पिछले साल 12 दिसंबर को विभाग की ओर से दवाखाने के 3 सैंपल भरे गए थे, लेकिन जांच में सभी सैंपल फेल पाए गए।
सेंपल फेल होने के बाद अब विभाग द्वारा दवाखाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले की जानकारी देते हुए जिला मेडिकल अफसर डॉक्टर अमन कौशल ने बताया कि कुछ महीने पहले भरे गए सैंपल फेल होने की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के गांव रायसर में एक रहमत दवाखाना नामक क्लीनिक था।
उन्हें सूचना मिली थी कि संचालक जसप्रीत सिंह अपने स्तर पर ही घर में दवाइयां तैयार करता है और सोशल मीडिया पर प्रचार करता था। उसके पास किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं था। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर में विभाग की तरफ से वहां पर सैंपल भरे गए थे और यह सभी सैंपल लैबोरेट्री से टेस्ट करवाए गए और सभी सैंपल फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए जसप्रीत सिंह के दवाखाने को सील कर दिया।