गुरदासरपुरः पंजाब से नशा खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत सरकार की ओर से युद्ध नशे विरुद्ध अभियान भी चालाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
एक नए मामले में थाना कादियां पुलिस ने गांव ठीकरीवाल में समाज सेवा संस्था चलाने वाले हरपिन्दर सिंह उर्फ भिंडी को नशे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना कादियां के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई गुरनाम सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड कादियां से रामपुर रोड दाना मंडी की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान हरपिन्दर सिंह को संदिग्ध हालत में देखा। शक होने पर उसे रोका गया और पूछताछ की। इस दौरान पुलिस टीम ने जब हरपिंदर सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से 2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कादियां में मुकदमा नंबर 112, अपराध 21-61-85, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशे की सप्लाई से जुड़ा है और उसके साथियों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।