अमृतसरः मीरी पीरी के मालिक और सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के गुरतागद्दी दिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब पर बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक हुईं। संगत ने श्री अकाल तख्त साहिब पर माथा टेककर सरबत के भले के लिए आरदास की और श्री अकाल तख्त साहिब पर श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के गुरतागद्दी दिवस संबंधी अखंड पाठ साहिब का भी आयोजन किया गया।
इस मौके श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरतागद्दी दिवस है और हम आरदास करते हैं कि जिस प्रकार छठे पातशाह जी ने 52 राजाओं को रिहा किया था, उसी प्रकार वाहेगुरु कृपा करें और जेलों में लंबे समय से बंद बंदी सिंहों की रिहाई भी जल्द हो जो अपनी सजाएं पूरी कर चुके हैं।