लुधियाना: पंजाब में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं खन्ना में गन प्वाइंट पर लूट की वारदात की कोशिश की गई। जहां 2 नकाबपोश किराना दुकान में घुसे। इस दौरान हमलावरों ने दुकानदार को फायरिंग करके डराया। लेकिन दुकानदार ने दिलेरी दिखाई और जान की परवाह किए बगैर लुटेरों का सामना किया।
#PunjabNews: किराने की दुकान पर लुटेरों ने की फायरिंग, देखें CCTV
news:https://t.co/Q0ztBE6PZ0 pic.twitter.com/TKJnMyB5aE— Encounter India (@Encounter_India) April 9, 2025
दोनों भाग निकले। घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावरों द्वारा पहले दुकानदार से हाथापाई की गई। इस दौरान उसे पिस्टल दिखाकर डराया। जिसके बाद दुकानदार द्वारा विरोध करने पर हमलावर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।