रोपड़ः नवांशहर के किराना व्यापारी व एसोसिएशन के प्रधान रवि सोबती के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 70 किराना व्यापारी की कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि नौकरानी ने जीजा के साथ मिलकर किया है। दरअसल, 12 दिसंबर को रवि सोबती की लाश कार से बरामद हुई थी। घटना के दौरान आरोपियों ने उसे जलाने की कोशिश की गई थी। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी तुषार गुप्ता ने अहम खुलासे किए। एसएसपी ने बताया कि घटना के दौरान व्यापारी का मोबाइल कार से मिला। इसी से पता चला कि व्यापारी की नौकरानी सोनम के साथ ही कई बार बात हुई थी। लाश को जलाने के बाद सोनम और अन्य आरोपी मौके से भाग गए।
जिसके बाद पुलिस ने फोन डिटेल से नौकरानी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि नौकरानी ने अपने फोन से कई चीजें डिलीट कर थीं, इनको साइबर सैल के जरिए रिकवर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि व्यापारी को मारने से पहले 1 घंटे के अंदर दोनों के बीच वॉट्सऐप चैट के अलावा लगभग 7 से 8 कॉल हुई थीं। जांच में सामने आया है कि नौकरानी ने अपने जीजा के साथ मिलकर सोची समझी चाल के तहत व्यापारी को फोन कर बहाना बनाया कि उसको अकेली आने में दिक्कत है।
इसलिए उसे महालों के पास से कार में पिक कर लें। उसे महालों के अंडरब्रिज के पास सुनसान जगह बुलाया। यहां जीजा उसके 4 दोस्तों ने दातर से व्यापारी पर वार किए। व्यापारी के शरीर पर घुटनों से लेकर सिर पर कट के निशान थे। आरोपियों ने गाड़ी को खंभे से टकराकर एक्सीडेंट दिखाने की भी कोशिश की। लाश को जलाने के लिए पहले ही पेट्रोल का इंतजाम कर रखा था। पुलिस ने नौकरानी सोनम, सुरजीत सिंह, मनी, चरनजीत और एक माइनर को इस केस में अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल दातर, बाइक भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस जांच में पता चला है कि नौकरानी सोनम ने रवि सोबती को पहले घर आने के लिए कहा। इसके बाद फोन किया कि अकेले मिलते हैं। मैं घर से निकल गई हूं। इसके बाद रवि ने फोन किया तो नौकरानी सोनम ने लोकेशन बदल दी और कहा कि महालों के पास अंडरब्रिज के पास मिले। इस पर व्यापारी ने यहां आने से मना भी किया, लेकिन सोनम ने मिलने के लिए सबसे सेफ जगह बताकर व्यापारी को यहां बुला लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसने संबंध बनाने का लालच देकर ही सुनसान जगह पर बुलाया था।
जहां उसने व्यापारी का कत्ल कर दिया और नौकरानी सोनम ने सारी कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैट डिलीट कर दी। वहीं नौकरानी ने पुलिस हिरासत में कबूल किया है कि व्यापारी के संबंध बनाने का दबाव बनाने की बात उसने अपने जीजा को बताई। इसके बाद जीजा ने अपने दोस्तों के साथ व्यापारी को सुनसान जगह पर बुलाने के लिए कहा। इसके चलते व्यापारी को फोन पर महालों अंडरब्रिज के नीच आने के लिए बुलाया। यहां पर पहले से सोनम, सुरजीत सिंह, मनी, चरनजीत और एक माइनर मौजूद थे। जैसे ही व्यापारी सोनम से मिला तो सभी ने दातर से उस पर वार कर दिया। व्यापारी को दातर से बहुत बुरी तरह से काट दिया गया।
उसके सिर पर भी दातर से वार किए गए। नवांशहर के महालों में कत्ल करने के बाद नौकरानी सोनम और उसकी जीजा ने लाश को गाड़ी में रखा। यहां एक्सीडेंट दिखाने के लिए गाड़ी को बिजली के खंभे के साथ टकराया ताकि गाड़ी टूटी नजर आए। इसके बाद गाड़ी को पहाड़ से गिराने की प्लानिंग बनी, लेकिन गाड़ी बलाचौर के पास खराब हो गई। इससे वहीं लाश को आग लगा दी। नवांशहर SSP तुषार गुप्ता ने बताया कि आरोपी क्राइम सीन बदलने के लिए गाड़ी को नवांशहर से बलाचौर ले गए। 3 आरोपी गाड़ी में बैठे थे और 2 पीछे बाइक पर आए।
बाइक पर आ रहे आरोपियों ने लाश को जलाने के लिए पेट्रोल का इंतजाम किया और बलाचौर पहुंचकर लाश पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि सोनम बिहार की रहने वाली है, लेकिन पली-बढ़ी पंजाब में ही है। वह नवांशहर के मजारा में रहती है। उसका जीजा सुरजीत सिंह भी बिहार का रहने वाला है। आरोपी मनी, चरनजीत और एक माइनर मजारा के रहने वाले हैं। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।