लुधियानाः फतेहगढ़ साहिब में डीसी दफ्तर फतेहगढ़ साहिब के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां कपड़ो की फड़ी लगाकर बैठी दादी-पोती की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसरा घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुई। जहां गाड़ी के टायर के नीचे आकर करीब 55 वर्ष की दादी और उसकी करीब 14 वर्ष पोती की मौत हो गई है। मृतिका की पहचान मनजीत कौर और पोती खुशदीप कौर निवासी सरहिंद शहर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के पति रणजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी मनजीत कौर और खुशदीप कौर कपड़ों की फड़ी लगाकर डीसी दफ्तर फतेहगढ़ साहिब के नजदीक बैठे थे।
इस दौरान सरहिंद साइड से गाड़ी आई और उनके ऊपर चढ़ा दिया जिसके कारण उसकी पत्नी और पुती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि खुशदीप कौर माता गुजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ इमीनेंस फतेहगढ़ साहिब में 7 कक्षा में पढ़ती थी। थाना फतेहगढ़ साहिब के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि मृतकों का शव सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में रखवा कर वलकार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।