पठानकोटः ज़िले के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र भोआ के गांवों में आई बाढ़ के बाद अब राज्य सरकार गांवों की सूरत बदलने में जुट गई है। जिसके कारण सरकार की ओर से गांवों की नुहार बदलने के लिए पंचायतों को धनराशि जारी कर रही है। इसी कड़ी में आज कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने भोआ विधानसभा क्षेत्र की 22 पंचायतों को 87 लाख 80 हज़ार रुपये के चेक जारी किए।
इस संबंध में जब गांवों के सरपंचों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंत्री लालचंद कटारूचक द्वारा पंचायतों को धनराशि जारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में किसी भी पंचायत को धन की कमी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि गांवों के ऐसे काम जो पिछले 15 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार में नहीं हुए थे, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांवों के विकास में किसी भी चीज़ की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने लगभग 22 ग्राम पंचायतों को 87 लाख 80 हज़ार की धनराशि जारी की है। भविष्य में भी पंचायतों को विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी की जाती रहेगी।