मुक्तसर साहिबः फरीदकोट में बस हादसे के बाद अब मुक्तसर जिले के मलोट के गांव महराजवाला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पंजाब रोडवेज की बस ट्राले से टकराने के बाद खेतों में पलट गई है। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं आस-पास के लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। गांव महराजवाला के पास दोपहर करीब 2 बजे मुक्तसर से अबोहर जा रही मुक्तसर डिपो की पंजाब रोडवेज की सरकारी बस सड़क किनारे पलट गई और खेतों में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा वहां से गुजर रहे एक ट्राले की साइड लगने के बाद बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। बस पलटते हुए खेतों के पास पेड़ से जा टकराई। इस कारण बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। उधर, पनबस पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के चेयरमैन कमल कुमार ने बताया कि ये हादसा एक ट्राले की साइड लगने के कारण हुआ है। लोगों ने ट्राले के चालक को मौके पर ही काबू कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।