फिरोजपुरः फिरोजपुर के थाना मल्लन वाला के अंतर्गत आने वाले गांव ठट्ठा दलेर सिंह वाला में मौजूदा सरपंच को नशा बेचने वालों की सूचना देना इतना महंगा पड़ गया कि जब सरपंच खेतों में काम कर रहा था, तभी उसके साथियों ने मिलकर सरपंच की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
जानकारी देते गांव ठट्ठा के सरपंच गुरदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव में खुलेआम नशा बिकता है। कुछ दिन पहले सरपंच ने पुलिस को नशा बेचने वालों की सूचना दी थी और पुलिस ने नशा बेचने और चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार भी किया था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उन पर साथियों के साथ हमला कर दिया। सरपंच ने बताया कि वह करीब शाम 6 से 7 बजे खेत में काम कर रहे थे कि वहां 12 से 13 लोग तेजधार हथियारों और पिस्टल से लैस होकर आए और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बुरी तरह पीड़ित के साथ मारपीट की और पिस्टल से दो-तीन फायर भी किए गए हैं।
बाद में आरोपी धमकियां देते हुए और गाली गलौज करते हुए सरपंच को घायल करके फरार हो गए। बाद में घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सरपंच ने कहा कि उनके गांव में कुछ लोग शरेआम नशा करते देखें जाते हैं और अन्य युवकों को भी बिगाड़ रहे हैं। इन्ही के कारण गांव व आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में एक नशेड़ी को भी बालियां चोरी करने के आरोप में पुलिस ने काबू किया था। सरपंच ने सरकार से हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, सरपंच का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आई हुई हैं। उनका ईलाज किया जा रहा है।