मालेरकोटलाः मालेरकोटला के अहमदगढ़ में सुरेश ऋषि जिंदल ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसको लेकर मामला गरमा गया। दरअसल, सुरेश ऋषि द्वारा सोशल मीडिया पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सिख संगत में भारी रोष पाया जा रहा था। जिसको लेकर आज ज्ञानी तेजबीर सिंह खालसा (दमदमी टकसाल) घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पारंपरिक नीले बाणे में सजे निहंग सिंहों की मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण हो गया और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सुरेश ऋषि जिंदल से पूछताछ की गई।
जहां दमदमी टकसाल के ज्ञानी तेजबीर सिंह खालसा ने नाराजगी जताते हुए सुरेश ऋषि जिंदल को 3 से 4 थप्पड़ जड़े। माहौल गरमाने के बाद सुरेश ऋषि जिंदल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मौखिक रूप से माफी मांगी। घटना के बाद तेजबीर सिंह खालसा ने स्थिति को संभालते हुए संगत और निहंग सिंहों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाएं शांति और मर्यादा का मार्ग दिखाती हैं, लेकिन गुरु साहिब के सम्मान के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।
इसके पश्चात ज्ञानी तेजबीर सिंह खालसा की मौजूदगी में सुरेश ऋषि जिंदल से लिखित माफी पत्र भी लिया गया। लिखित माफी में सुरेश ऋषि जिंदल ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी अनजाने में हुई थी और उनका उद्देश्य किसी भी धर्म, गुरु साहिब या सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। तेजबीर सिंह खालसा ने सख्त शब्दों में कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सम्मान के खिलाफ कोई भी टिप्पणी या कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई भी इस तरह की हरकत करता पाया गया, तो संगत चुप नहीं बैठेगी।