अमृतसरः शहर स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर मनी प्रिंस के पुलिस की गिरफ्त से बचकर फरार होने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, मनी प्रिंस को पुलिस एनकाउंटर के बाद इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां से वो फरार हो गया है। फिलहाल इस बात की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अमृतसर रूरल पुलिस ने लोपोके थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनी प्रिंस का एनकाउंटर किया था। इस दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए गुरु नानक अस्पताल, अमृतसर में भर्ती करवाया गया था। सूत्रों का कहना है कि इलाज के दौरान ही आज मनी प्रिंस अस्पताल से फरार हो गया। गैंगस्टर के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पहरे को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मनी प्रिंस पर तरनतारन और अमृतसर समेत कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मनी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।