इस गैंग ने ली कत्ल की जिम्मेदारी, पोस्ट करके बताई वजह
बटालाः जिले के कादिया रोड पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां सरेआम गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और ASI के नौजवान बेटे का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार नौजवान सरेआम गाड़ी पर फायरिंग करके फरार हो जाते है। इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार करनवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भिखोवाल थाना घूमण कला और उसकी एक रिश्तेदार हरजीत कौर निवासी भगवानपुर, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां मौजूद थी।
Punjab News: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और ASI के बेटे का गोलियां मारकर कत्ल
news:https://t.co/XX4eWUMbcb#JagguBhagwanpuriaCase #DoubleMurderPunjab #CCTVCrimeFootage #GangsterLinkedKilling #PunjabCrimeNews pic.twitter.com/w3kcFK5NRO— Encounter India (@Encounter_India) June 27, 2025
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार करनवीर सिंह की मोके पर मौत हो गई है। जबकि गाड़ी में मजूद महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल होने के कारण बटाला से अमृतसर अस्पताल में रैफर किया गया था, लेकिन वहां ईलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग होने की वारदात की सूचना मिली थी। जब मौके पर वह पहचे तो एक युवक की मौत हो गई है, दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे अमृतसर रैफर कर दिया गया था।

लेकिन वहां उसकी भी मौत हो गई लेकिन पुलिस के डीएसपी ने यह पुष्टि नहीं की कि वह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरियां की मां थी। दूसरी ओर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि शरीर पर गोलियां लगी मृतक मरीज आया था और उसके साथ ही एक महिला भी सरकारी अस्पताल पहुंची थी, जिसकी गोलियां लगने से हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को अमृतसर अस्पताल में रैफर कर दिया गया । वही डीएसपी का कहना था कि मृतक नौजवान के पिता पुलिस में एएसआई है और मृतक हरजीत कौर है उनकी रिश्तेदार है और वहीं मृतक नौजवान के पिता के बयानों पर अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया ग्या है।
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की हत्या की बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। मामले की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टर डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल व कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उनका कहना है करनवीर गैंगस्टर जग्गू का सारा काम संभालता था और भगौड़े साथी और हथियार संभालता था। हमने इसको मारकर अपने भाई गोरे बरियार का बदला लिया है। जबकि इसको पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेन-देन नहीं था, लेकिन आज हमने जायज मारे हैं। आगे से भी हमारा कोई भाई मरता है तो भुगतने को तैयार रहें और जो हमारे खिलाफ बोलते है, वह भी तैयार रहें।