गुरदासपुर: युवा बेहतर भविष्य की तलाश में विदेशों का रुख कर रहे हैं, लेकिन कई बार ये सफर हमेशा के लिए वहीं थम जाता है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला गुरदासपुर के गांव कोटली सूरत मल्ली से सामने आया है, जहाँ गांव का 27 वर्षीय गगनदीप सिंह, जो गगन पहलवान के नाम से मशहूर था, सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गगनदीप एक साल पहले रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गया था ताकि अपने परिवार का सहारा बन सके। आज सुबह परिवार को सूचना मिली कि विदेश में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है। यह खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
गगनदीप अपने बुजुर्ग माता-पिता का इकलौता सहारा था। 13 साल पहले परिवार ने अपने बड़े बेटे को बीमारी के कारण खो दिया था। अब छोटे बेटे की असमय मौत ने परिवार की कमर तोड़ दी है। गांववाले बताते हैं कि गगनदीप गांव और आस-पास के क्षेत्रों में कुश्ती प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता था और अपनी कला के दम पर गांव का नाम रोशन करता था।
परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। घर का आधा हिस्सा कृषि योग्य ज़मीन होने के बावजूद संसाधनों की कमी के चलते वे विदेश से शव लाने में असमर्थ हैं। इस हालात में परिजनों ने समाजसेवी संस्थाओं और पंजाब सरकार से मदद की अपील की है, ताकि गगनदीप का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके और उसका अंतिम संस्कार उसकी धरती पर हो सके।