बठिंडाः पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिली है। वहीं नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में महिला कांस्टेबल सहित 5 लोगों की मौत हो गई है।
महिला गुजरात की महिला कांस्टेबल है। बताया जा रहा हैकि गुजरात से गाड़ी सवार घूमने के लिए पंजाब आए हुए थे। घटना जिले के के गांव गुड़तड़ी के पास नेशनल हाईवे की है। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।