गुरदासपुरः पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर के लोगों में रोष पाया जा रहा है। जगह-जगह पर आतंकवादियों के पुतले फूंके जा रहे है। वहीं आतंकवादी हमले के विरोध और अपनी मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों की सर्व साझा समिति की ओर रैली निकाली। जिसमें डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के कार्यालय के बाहर जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। जहां देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति दोप्रदी मुर्मु के नाम डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपकर कड़ा संज्ञान लेने की बात कही गई।
पूर्व सैनिकों के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र पाल सिंह भंगू और सरदार सेवा सिंह सरपरस्त, पूर्व सैनिक सर्व साझा समिति के सदस्य, डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाद प्रदर्शन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण हरकत की है। निहत्थे यात्रियों पर गोली चलाना और उन्हें मौत के घाट उतारना एक बुज़दिलाना कृत्य है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए और कहा कि आज 56 इंच का सीना कहाँ गया? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक कायर है, इसलिए उसे ईंट का जवाब पत्थर से देना जरूरी है। वहीं पे-कमिशन और मांगों को लेकर भारत सरकार पर भी सवाल उठाए है।