गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक के अंतर्गत पुलिस चौकी मालेवाल के गांव अलावलवाल के पूर्व फौजी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक निजी स्कूल में सुरक्षा गार्ड के रूप में सेवाएं दे रहा था। देर रात घर जाते समय सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 66 वर्षीय जसवंत सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए जसवंत के परिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह डिवाइन पब्लिक स्कूल मालेवाल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे।
बीती रात जब वह स्कूल से छुट्टी लेकर साइकिल से अपने गांव जा रहे थे, तो गांव से कुछ मीटर दूर गांव भोलके साइड से आ रही एक सफेद कार (वरना गाड़ी) ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि घायल जसवंत सिंह को तुरंत फतेहगढ़ चूड़ियां के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर के अमनदीप अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं लोगों ने कहा कि इस मामले में पुलिस चौकी मालेवाल में उक्त वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। वहीं जब पत्रकारों ने पुलिस चौकी मालेवाल के जांच अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिवारिक बयानों के आधार पर गांव लाले नंगल के एक व्यक्ति के खिलाफ बाईनेम धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक के शव का बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। जल्द ही उक्त कार चालक को गिरफ्तार कर वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा।