होशियारपुरः शहर तलवाड़ा से हिमाचल प्रदेश के ऊना को जाने वाली मुख्य सड़क पर पड़ते गांव भोल नजदीक बीती रात एक पूर्व फौजी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पूर्व फौजी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान पूर्व कप्तान मनोहर के रूप में हुई है जोकि नजदीक गांव में सैनिक सहायता केंद्र भी चला रहा था। परिवार का कहना है कि यह हमला माइनिंग माफिया ने करवाया है।
इस हमले के बाद परिवार द्वारा रोड जाम कर दिया गया और कार्रवाई की मांग करने लगे। तलवाड़ा पुलिस द्वारा जाम खुलवाने के लिए बार बार आग्रह करने के बाद जब लोग जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हुए तो पुलिस द्वारा हलका लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया।