बरनालाः जिले के सेहना में ग्राम पंचायत के पूर्व पंच और प्रसिद्ध राजनैतिक नेता सुखविंदर सिंह कलकत्ता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार सेहना स्थित बस स्टैंड पर हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर आता है।
सुखविंदर सिंह कलकत्ता पर गोली चलाकर मौके से फरार हो जाता है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। बता दें कि सुखविंदर सिंह कलकत्ता की माता बीबी मलकीत कौर ग्राम पंचायत सेहना की पूर्व सरपंच रह चुकी हैं। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।