संगरूरः पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता परमिंदर सिंह ढींडसा ने एक जनसभा को संबोधित करते बाढ़ राहत कार्यों में देश और दुनिया भर के पंजाबियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंजाबी कलाकारों, खिलाड़ियों और समाज के हर वर्ग ने दिल खोलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की है।
परमिंदर सिंह ने कहा कि उनकी संस्था अपनी अमानत फाउंडेशन के माध्यम से लहरागागा हलके के कई गांवों में डीजल और अन्य जरूरी सामान की मदद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा, अपने पिता स्व. सुखदेव सिंह ढींडसा की स्मृति में उनके परिवार द्वारा 7 घरों का निर्माण करवाने का फैसला लिया गया है, ताकि बाढ़ से बेघर हुए परिवारों को फिर से बसाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी फाउंडेशन ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया है। समाज के सहयोग से हम प्रभावित गांवों में डीजल, राशन और जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। साथ ही पिता की याद में 7 नए घर बनवाने का संकल्प लिया है।
ढींडसा ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पीएम को अफगानिस्तान के भूकंप पीड़ितों की चिंता तो थी, लेकिन पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की नहीं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के पत्र के बाद ही प्रधानमंत्री का ध्यान पंजाब की ओर गया। प्रधानमंत्री को पंजाब की सुध पहले लेनी चाहिए थी। यह दौरा बहुत देर से हो रहा है। केंद्र सरकार को तुरंत राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।