फिरोजपुरः पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त एएसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार चोपड़ा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना लक्खो के बहिराम के मुखी मैडम परमजीत कौर ने बताया कि पूर्व एएसआई पवन कुमार चोपड़ा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे।
इस दौरान जब वह गांव करिया के पास पहुंचे तो उनका मोटरसाइकिल अचानक खराब हो गया। जिसके बाद उन्होंने मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ा कर दिया और उसी दौरान सड़क से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में पूर्व एएसआई की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर फरीदकोट के अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गांव के पास सड़क पर लगे विभिन्न जगहों के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।