गुरदासपुरः जिले में त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। वहीं सेहत विभाग टीम द्वारा चैकिंग अभियान भी शुरू हो गया है। हाल ही में लुधियाना में सेहत विभाग की टीम ने भारी मात्रा में पनीर सहित अन्य सामान बस से बरामद किया था। वहीं दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट फूड कंट्रोल विभाग द्वारा आज तिबड़ गांव में सरकारी राशन वितरण करने वाले डिपुओं पर रेड की।
Read in english:
Gurdaspur: Raid on Government Ration Depots, Action Planned Against Two Depot Holders
मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट फूड कंट्रोलर सुखजिंदर सिंह अपनी टीम को लेकर जब विभिन्न डिपुओं पर रेड कर रहे थे, तो उनकी जांच के दौरान 2 डिपुओं में कई खामियां पाई गईं। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि 2 डिपुओं में होल्डर के खिलाफ कुछ कमियां पाई गईं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि उन्होंने सरकार द्वारा लाभपात्रियों को भेजी गई गेहूं को बांटा नहीं।
इस दौरान उन्होंने गेंहू को सरकारी गोदाम की जगह किसी और स्थान पर स्टोर की हुई है। उन्होंने कहा कि जहां कमियां देखने को मिली हैं, उनको कारण बताकर नोटिस विभाग द्वारा भेजे जाएंगे और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी डिपुओं होल्डर को कड़े आदेश जारी किए गए हैं कि मशीन के जरिए जब पर्ची काटी जाए तो उसी मौके पर लाभपात्रियों को उनकी गेहूं पूरी तौल कर दी जाए।