गुरदासपुरः पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है, जो अब सामान्य तापमान के करीब पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है। नवांशहर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दरअसल, आज पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम में बदलाव आने वाला है। आज पंजाब के अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही है।
View this post on Instagram
ताजा मामला नेशनल हाईवे 354 पर कलानौर-गुरदासपुर मार्ग पर पड़ते अड्डा नड़ावाली के पास टीचर से भरी वैन का सामने आया है। जहां गुरदासपुर की तरफ से आ रही स्कूल टीचरों से भरी वैन घनी धुंध के चलते हादसाग्रस्त हो गई। हादसे में दर्जन के करीब अध्यापक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक पठानकोट इलाके से संबंधित फतेहगढ़ चूड़ियां के अलग-अलग स्कूलों में तैनात सरकारी महिला व पुरुष अध्यापक रोजाना की तरह वैन के माध्यम से फतेहगढ़ चूड़ियां को जा रहे थे। जैसे ही वह नड़ावाली के पास पहुंचे तो घनी धुंध के चलते उनकी वैन हादसाग्रस्त हो गई। जिससे हादसे में वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वैन में सवार अध्यापक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना के बाद इक्ट्ठे हुए इलाके के लोगों और राहगीरों ने घायल अध्यापकों को वैन में से बाहर निकाला। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में ले जाया जा रहा है।
