खरड़ः पंजाब में जहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, वहीं खरड़ के छज्जू माजरा और 126 सेक्टर की सोसाइटीज में भी लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। यहां एक-दो घंटे की बारिश के बाद ही तीन से चार फुट तक पानी भर जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। हालत यह है कि लोग खुद को किसी शहर में नहीं बल्कि स्लम एरिया में रहने जैसा महसूस करते हैं।
शहरवासियों का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदे, जिन पर बैंक का कर्ज अभी भी बाकी है, लेकिन मजबूरी में अब मकान बेचने तक की नौबत आ रही है। हर साल बारिश के दौरान बारिश का पानी और सीवरेज का गंदा पानी मिलकर घरों में घुस जाता है। पानी निकलने के बाद भी एक-दो महीने तक बदबू बनी रहती है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार मंडराता रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि हर बारिश के बाद उन्हें इस तरह की मुसीबत का सामना न करना पड़े।