होशियारपुरः पंजाब और हिमाचल में बारिश ने तबाही मचा रखी है। पंजाब के कई इलाकों में नदियों और दरिया उफान पर है। हालात बहुत ही गंभीर बने हुए है। होशियारपुर जिले के मुकेरियां के आस-पास के गांवों का दौरा किया और ब्यास नदी से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित गांव कोलियां नंबर 418 के लोगों से बाढ़ संबंधी बातचीत की गई। लोगों ने बताया कि उनके गांव में 2 बार पानी घुस चुका है। जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन ने कई जगहों पर बांध टूटने के बाद पानी को रोकने के प्रयास शुरू कर दिए थे, जिससे गांव में पानी न बढ़ने से उनका बचाव रहा।
लोगों ने बताया कि यह पानी धुस्सी बांध टूटने के कारण आया है और आमतौर पर भारी बारिश के बावजूद भी बांध से पानी छोड़ा जाता है, लेकिन इस तरह से तबाही का मंजर कभी देखने को नहीं मिला, लेकिन इस बार चक्की पठानकोट की तरफ से अचानक पानी आने के कारण इस गांव में पानी घुस गया। जिसके बाद लोगों ने जागकर रातें बितानी शुरू कर दी हैं।
हालांकि लोगों में अभी भी डर बना हुआ है। लोगों ने बताया कि दुधारू पशुओं और बच्चों को वह अपने रिश्तेदारों के पास छोड़कर आए है, ताकि अगर दोबारा पानी आता है तो किसी भी पशु और बच्चे की जान को नुक्सान न पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई घरों में लगातार पानी खड़ा रहने और कभी-कभी पानी उतरने के बाद दरारें पड़ गईं और पूरे गांव की जमीन में खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।