लुधियाना : शहर के माया पूरी इलाके में एक प्लाट में रखे सामान में आग लगने का मामला सामने आया है। इलाके में आग की लपटे देख कर लोगों मे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कठिनाई से आग पर काबू पाया। जिसकी वजह प्लाट में चार दीवारी किए बिना माल का स्टॉक करना था।
अगर दमकल विभाग की टीम आग पर जल्दी काबू न पाती, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी ने बताया कि खुले प्लाट में माल रखना ठीक नही है। इस मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जब इस घटना के संबंध में माल के मालिकों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इस प्लाट में अपना माल जमा कर लोड करवा देते है। जिसका वह प्लाट के मालिक को किराया भी अदा करते है। फ़िलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।