गुरदासपुरः करवाचौथ की रात बटाला शहर के मुख्य चौक खजूरी गेट के नज़दीक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। दरअसल, मोटरसाइकिल पर आए 2 युवकों ने खुलेआम कई राउंड फायर किए। जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सिविल अस्पताल बटाला में उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
करवाचौथ की रात चली ताब/ड़तोड़ गो/लियां, 2 की मौ*त, 4 घा/यल
NEWS:https://t.co/zgaisbOfjj #PunjabNews #LudhianaFiring #KarwaChauthFiring #BreakingNews #CrimeInPunjab #Gunshots #GangWar #PunjabPolice #LiveUpdate #VideoNews pic.twitter.com/twiHRlFqDk— Encounter India (@Encounter_India) October 11, 2025
वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायलों और चश्मदीद संजीव ने बताया कि वे उस दुकान के बाहर खड़े थे जहां वे काम करते हैं। इस दौरान उसने अचानक गोलियों की आवाज़ें सुनाई दी। घटना में वह खुद, दुकान के अन्य कर्मी और मालिक गोली लगने से घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार फायरिंग जिस दुकान के बाहर की गई वह कांग्रेसी नेता और शराब कारोबारी दीपू जैतीपुरिया के रिश्तेदार की बताई जा रही है। दुकान में मौजूद दुकान मालिक, काम करने वाले व्यक्ति और राहगीर इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं।
सिविल अस्पताल बटाला के ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के अनुसार उन्हें 6 गोली लगने से घायल व्यक्ति अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 4 की स्थिति गंभीर होने के कारण उनका इलाज चल रहा है। मौके पर बटाला पुलिस जांच कर रही है। थाना सिटी के थाना प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी और जांच की जा रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले भी कांग्रेसी नेता दीपू जेतीपुरिया के घर पर उनके गांव जेतीपुर में ग्रेनेड हमला हो चुका है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।