गुरदासपुरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। आज ही पुलिस ने बटाला में 2 मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलने की गुत्थी सुलझाते हुए 2 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। वहीं अब थाना सदर गुरदासपुर के अंतर्गत आते गांव सिंहोवाल के अड्डे के पास गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां वरना कार पर सवार कुछ युवाओं द्वारा अड्डे में खड़े युवाओं पर गोली चलाई गई। जानकारी के अनुसार बीते कल एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था।
जिसमें से एक गुट के कुछ युवा आज गांव सिंहोवाल के अड्डे के पास खड़े थे, उसी दौरान वरना कार पर सवार दूसरे गुट के कुछ युवाओं ने इन युवाओं पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में गुरपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, हरणूर सिंह और एक अन्य युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक युवा को गोली लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवाओं को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती कराया गया है।