होशियारपुरः शहर में दिवाली की पूर्व संध्या पर पटाखों की दुकान पर आग लगने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर आग ज्यादा फैलकर पास की दुकानों में पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी जो पटाखे की दुकान में रखे सकाई शोट तक पहुंच गई। आनन-फानन में किसी ने सकाई शोट को लात मारकर गिरा दिया जो बाद में दूसरी दुकानों में घुसने लगा, लेकिन किसी ने तत्परता दिखाते हुए सकाई शोट को सीधा किया और मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि अगर मार्किट में फायर बिग्रेड की गाड़ी मौजूद न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं मौके पर मौजूद कुछ दुकानदारों ने आरोप लगाए कि मार्किट में जितनी दुकानें अलॉट की हैं, उससे ज्यादा दुकानें लगी हुई हैं। जो ज्यादा दुकानें लगी हैं उनसे भी पैसे लेकर अस्थाई रूप से बिजली के कनेक्शन दिए गए है जिसके चलते बिजली का लोड ज्यादा बढ़ गया और शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस तरह की लापरवाही से काफी नुक्सान हो गया है। अगर मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौजूद न होती तो बड़ी जनहानि हो जाती। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस और ध्यान दिया जाए और अवैध रूप से लगी दुकानों को हटाया जाए।