चंडीगढ़ः हिमाचल सासंद कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था। कंगना के बयान को लेकर भाजपा ने किनारा कर लिया, जिसके बाद से अब विपक्ष हमलावर है। मंडी सांसद के बयान को लेकर अब पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने हमला बोला है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, इसीलिए आए दिन सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए वह किसी न किसी वर्ग के खिलाफ कुछ भी बोल देती हैं। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को कुछ भी बोलने से पहले सोचना समझना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि कंगना रनौत के बयानों को लेकर लोकसभा के स्पीकर को भी नोटिस लेना चाहिए और मंडी सांसद का मानसिक इलाज करवाना चाहिए। वहीं, कंगना की फिल्म इमरजेंसी को पंजाब में ना चलने देने संबंधी किए गए सवाल का जवाब देते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि इस संबंधी कैबिनेट की बैठक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।