बटालाः जैतीपुर के अमृतसर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पड़े आड्डा तलवंडी खुन्मन मोड़ के पास 2 कारों में टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार टैक्सी ड्राइवर सुखप्रीत सिंह बटाला साइड से अमृतसर की ओर अपनी गाड़ी पर सवार लोगों के साथ आ रहा था। जब वह तलवंडी खुम के मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी।
मौके पर इकट्ठा लोगों ने बताया कि एक गाड़ी ने आगे ब्रेक लगाने पर जब दूसरी गाड़ी ने पीछे ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही गाड़ी उसमें जा घुसी, जिससे दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन गाड़ियों में सवार लोगों की बाल-बाल जान बच गई। इस बारे में पुलिस चौकी जैतीपुर के ए.एस.आई. अवतार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें भी अभी मामले की सूचना मिली है। वह मामले की जांच कर रहे हैं।