बठिंडाः जिले में कार और टैंपू ट्रैवल में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रिंग रोड और साईं मंदिर के पास यह हादसा हुआ है। कार चालक की गाड़ी से चूरा पोस्त बरामद हुआ। घटना के दौरान गाड़ी छोड़कर कार चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची थाना कैंट की पुलिस ने तस्कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।
कैंट थाने के एसएचओ ने बताया कि रिंग रोड पर कार और टैंपू ट्रैवल गाड़ी के एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस ने बताया कि टैंपू ट्रैवल चालक रामपुरा की ओर जा रहा था और वह बच्चों को स्कूल छोड़ने का काम करता है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने जब कार की जांच की, तो कार की डिग्गी से 2 कट्टे चूरा पोस्त निकले। दोनों बोरियों में 17-17 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। टैंपू चालक के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।