अमृतसरः बस स्टैंड के बाहर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और ऑटो चालकों के बीच काफी बहस देखने को मिली। ऑटो चालकों ने आरोप लगााया कि पहले तो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर देर से आए और दूसरा ऑटो चालकों पर रोब दिखाने लगे। एक ऑटो चालक पर पुलिस कर्मी की ओर से थप्पड़ मारने के आरोप भी लगाए।
घटना से नाराज होकर सभी ऑटो चालकों ने एकजुट होकर इसका विरोध जताया और पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी ने ऑटो के नंबर न होने को लेकर उसे थप्पड़ मारा है और जानबूझकर ऑटो चालकों को परेशान किया जा रहा है। दूसरी ओर एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि ऑटो चालक जानबूझकर अपनी लाइन से बाहर होकर ऑटो चला रहे थे, जिससे ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। है। इसी कारण ऑटो चालक से उसके कागजात मांगे गए थे, लेकिन उसने जानबूझकर इस मुद्दे को बड़ा बना दिया। हम किसी से कोई रंजिश नहीं रखते और बस इतना कहते हैं कि यहां किसी भी तरह का ट्रैफिक जाम न हो।