अमृतसरः नशे की दलदल में लोग इस कदर फंस रहे है कि आए दिन कोई न कोई इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहा है। एक ताजा मामला अमृतसर के ढपई क्षेत्र से सामने आया है। नशे की ओवरडोज से 2 बच्चों के पिता की मौत हो गई।
उक्त व्यक्ति की पहचान जतिंदर सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय निवासियों और मृतक के परिवार ने बताया कि जतिंदर सिंह अच्छी जिंदगी जी रहा था, लेकिन कुछ समय से वह नशे के दलदल में फंस चुका था, जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई। जतिंदर अपने पीछे 2 बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है। पिता की नशे की लत के कारण चलते बच्चे भी स्कूल से हटा दिए गए थे। मृतक के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन के पास कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते।