श्री मुक्तसर साहिबः मलोट में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पिता द्वारा न केवल अपनी मंदबुद्धि नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया, बल्कि जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
जब मामला मोहल्ले वालों के ध्यान में आया तो उन्होंने बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद सिटी मलोट पुलिस को घटना की शिकायत दी गई। पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता की मां की 5 साल पहले मौत हो चुकी है और उसके 3 छोटे भाई-बहन हैं।