लुधियानाः जिले के अंबेडकर नगर में बेटी से छेड़छाड़ करने पर विरोध करना पिता को महंगा पड़ गया। मामले की जानकारी देते हुए लड़की के पिता ने कहा कि वह छेड़छाड़ के मामले में बात करने गए थे। जहां दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान दूसरे पक्ष द्वारा उसकी बेहरमी से पिटाई की गई। जहां परिवार की मदद से उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
Punjab News: बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना पिता को पड़ा महंगा, बेरहमी से की पिटाई
NEWS:https://t.co/ZRDVJu7bqs#FatherBeatenUp #MolestationProtestAttack #PunjabCrimeNews pic.twitter.com/zWfGBM4zMq— Encounter India (@Encounter_India) July 11, 2025
पीड़ित सुनील कुमार ने कहा कि वह फैक्टरी में काम करता है। इस दौरान बेटी ने उसे छेड़छाड़ के बारे में बताया। इसके बाद वह बेटी से छेड़छाड़ को लेकर अनिकेत तलवाड़ा उर्फ जैरी, बिल्ला सहित अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटें आई है।
पीड़ित ने कहा कि उसके साथ सभी ने मिलकर बेरहमी से दातर से हमला कर घायल कर दिया। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटजे भी सामने आई है। जिसमें कुछ युवक पहले जाते हुए दिखाई दिए और उसके बाद हाथों में हथियार लेकर भागते हुए दिखाई दिए।