गुरदासपुरः गुरदासपुर-मुकेरियां मार्ग पर आज सुबह एक टिप्पर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई। वहीं 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार श्री दरबार साहिब से माथा टेककर वापिस मुकेरियां साइड की ओर जा रहे थे। इस दौरान मुकेरियां से गुरदासपुर साइड को आर रहे टिप्पर की कार से टक्कर हो गई।
कार और टिप्पर की ट*क्कर में बाप-बेटी की मौ*त, 2 घा*यल#CarTipperAccident #FatherDaughterDied #TwoInjured #RoadAccident #TragicNews pic.twitter.com/2eQEDh5mQt
— Encounter India (@Encounter_India) November 20, 2025
हादसे के दौरान कार में सवार 4 लोगों में से 2 की मौत हो गई। दोनों मृतक बाप- बेटी थे। वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पुराना शाला की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि ओवरलोड ट्रक आ रहा था।
दूसरी ओर माथा टेककर आ रही कार काफी तेज गति से थी। इस दौरान दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार पलट गई। हादसे में घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मरने वाली लड़की की उम्र 3 साल बताई जा रही है। व्यक्ति ने कहा कि जब उसे घटना की सूचना मिली तो वह ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से वाहन को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक प्रभजोत सिंह और उसकी 3 साल की बेटी रहमत कौर की डूबने से मौत हो चुकी थी।
जबकि बेटा और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद लोगों की मदद से उसने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक मुकेरियां के बधुपुर गांव के रहने वाले है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है।
