बैंक मैनेजर सहित 4 पर मामला दर्ज
फिरोजपुरः कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में धोखाधड़ी के मामले ने तूल पकड़ ली है। वहीं बैंक में धोखाधड़ी को लेकर किसानों ने आज बैंक के बाहर धरना दिया। आरोप है कि बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों के खातों से करोड़ों रुपये निकालकर धोखाधड़ी की गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की है। बताया जा रहा हैकि पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत 4 बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन किसानों ने इस मामले में पैसे वापिस लाने को लेकर बैंक के बाहर अनिश्चितकालीन धरना लगाने का ऐलान किया है।
किसानों ने कहा कि धोखाधड़ी की राशि करोड़ों में है। उन्होंने कहा कि उनके इस केस में धोखाधड़ी के और भी मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस धोखाधड़ो को लेकर एक किसान की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि उसके खाते से 27 लाख रुपये गायब थे। इसके बाद एक-एक कर कई किसान सामने आए और पता चला कि करीब 30 किसानों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बैंक मैनेजर और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। जबकि मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।
किसानों ने बैंक के बाहर धरना लगाकर चेतावनी दी है कि यदि उनके पैसे वापस नहीं किए गए तो वे संघर्ष को लंबा करेंगे और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक किसान के साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसकी जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है और मामला आगे जारी है। जो भी और किसान धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।