अमृतसरः किसानों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, आज किसान नेता कंवरदलीप सिंह ने कहा कि कल यानी 28 मार्च को डीसी दफ्तरों के बाहर धरना दिया जाएगा। वहीं 31 मार्च को 31 मार्च को पंजाब भर में मंत्रियों के घरों का घेराव करने का ऐलान किया गया। किसानों ने कहा कि पिछले लंबे समय से अपनी मांगों के लिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को 19 मार्च को पुलिस प्रशासन द्वारा खदेड़ दिया गया था। जिसमें बड़े किसान नेताओं को चंडीगढ़ मीटिंग से लौटते समय ही डिटेन कर दिया गया था।
इसी को लेकर आज किसान मजदूर संघर्ष समिति और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा प्रेस वार्ता की गई।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिस तरीके से पुलिस प्रशासन द्वारा 19 मार्च को किसानों को शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से खदेड़ा गया और बड़े किसान नेताओं को डिटेन किया गया, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके खिलाफ पूरे पंजाब में रोष है। इसके लिए 28 मार्च को किसानों द्वारा बड़े स्तर पर ज़िला स्तर पर डीसी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा और इसके बाद 31 मार्च को पूरे पंजाब में पंजाब सरकार के मंत्रियों के घरों का घेराव किया जाएगा।
जिसके बाद संघर्ष को ओर तीखा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से खदेड़ा गया, तो वहां किसानों का करोड़ों रुपए का सामान मौजूद था, जिसमें कीमती ट्रालियाँ और अन्य आवश्यक सामान था, जो अभी तक नहीं मिल पाया। इस दौरान बड़ी संख्या में डिटेन किए गए किसानों को छोड़ा नहीं जा रहा, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में अब बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। यह संघर्ष तब तक नहीं हटेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती।
