गुरदासपुरः दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे की जमीन का कब्जा लेने गई पुलिस और किसानों के बीच पिछले दिनी काफी विवाद हुआ था। इस दौरान कई किसान जख्मी भी हुई थे। जिसके विरोध में किसान मजदूर संगर्ष कमेटी ने गुरदासपुर में रोष मार्च निकाला और डीसी दफ्तर के बाहर घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान किसानों ने मांग की कि जिन आधिकारी ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जाए और किसानों को उनकी जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों की जो फसलें खराब की गई है उसका भी पैसा दिया जाए। इस मौके किसान नेता सविंदर सिंह और महिला किसान हरजीत कौर ने बताया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।