पटियालाः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पार्क अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा लगातार मोर्चे को लेकर मीटिंग की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए जगजीत डल्लेवाल के बेटे ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि डल्लेवाल गांव में किसानों की ओर से पिछले 2 दिन में मीटिंग चल रही है। इस दौरान आज पंजाब भर की जत्थेबंदियों की मीटिंग बुलाई गई। बेटे ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि पिता ने पिछले 7 दिनों से पानी बंद किया हुआ है।
ऐसे में अब डॉक्टरों की ओर से रिपोर्ट सामने आई है कि पिता डल्लेवाल के शरीर में पानी की कमी होने के कारण अब वह बोल नहीं पा रहे। प्रधान पिछले आधे घंटे से चुप है। बेटे ने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार डल्लेवाल के हालात यह बने हुए है कि उन्हें कभी भी साइलेंट अटैक आ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ ऐसी कोई घटना होती है तो इस घटना की जिम्मेदार केंद्र, पंजाब और पटियाला प्रशासन होगी। बेटे ने कहा कि पिता को लेकर लोग इसका प्रशासन से जवाब मांगेंगे।