लुधियानाः खन्ना के पीरखाना रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुराग उर्फ चेतन वजौली के रूप में हुई है। वहीं नौजवान की मौत को लेकर अस्पताल के बाहर परिवारिक सदस्यों द्वारा हंगामा किया। परिवारिक सदस्यों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है।
मृतक के पिता वीर पाल ने बताया कि अनुराग छाती में दर्द महसूस हो रहा था। जिसके कारण वह उसे तुरंत निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। अस्पताल में उसे डॉक्टरों द्वारा 2 टीके लगाए गए, लेकिन सेहत में सुधार होने की जगह सेहत ओर बिगड़ने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने अनुराग को लुधियाना अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। वीरपाल ने कहा कि अनुराग की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है।
मृतक के दादा लाला राम ने भी अस्पताल प्रबंधन पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि नौजवान की मौत से उनका परिवार बर्बाद हो गया। उन्होंने बताया कि अनुराग की मंगनी हो चुकी था और मार्च में उसकी शादी होनी थी। मृतक 3 बहनों का अकेला भाई था।
मौके पर पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कर स्थिति पर नियंत्रण पाया। एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, जहां तीन डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमॉर्टम करेगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारण का खुलासा होगा। एसएचओ ने कहा कि फिलहाल बीएसएएस धार 194 के तहत कार्रवाई चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।