होशियापुरः नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हुसैराबाद के थाना माहिलपुर के अंतर्गत आते गांव कोटफतू के युवक को बीते दिन पुलिस ने नशीली गोलियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब इस मामले में परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। युवक के परिवार ने मीडिया के कैमरों के सामने आकर पुलिस की कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े किए है। परिवा का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती बेटे पर नशीली गोलियों का केस दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए युवक गुरमुख सिंह उर्फ भोला के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों उनका बेटा एक एनआरआई के घर गाड़ी धोने गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद वह गाड़ी चोरी हो गई, जिसके संबंध में पुलिस ने उसे थाना में बयान देने के लिए बुलाया था। पुलिस ने धक्के के साथ ही उनके बेटे पर नशीली गोलियों का मामला दर्ज कर दिया। परिवार ने न्याय की मांग करते हुए बेटे को जेल से बाहर निकालने की मांग की है।