23 वर्षीय सिमरन को विदेश भेजने की हो रही थी तैयारियां
लुधियानाः जिले में लाडोवाल टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने में 5 लोगों की मौत हो गई। देर रात 1 बजे सिविल अस्पताल मृतकों के शवों को टुकड़ों में एम्बुलेंस में रखकर लाया गया। कई शवों की हालत ऐसी थी कि गर्दन धड़ से अलग हो गई। मृतकों में 2 नाबालिग लड़कियां और 3 युवक थे। मिली जानकारी मुताबिक वरना कार नंबर PB10DH-4619 साउथ सिटी की तरफ से लाडोवाल जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
डिवाइडर से टकरा*कर पल*टी कार, 5 की मौ*त, 2 टुकड़ों में बंटा युवती का श*व#RoadAccident #BreakingNews #TragicIncident #HighSpeedCrash #EncounterNews pic.twitter.com/SniNslmkyg
— Encounter India (@Encounter_India) December 8, 2025
हादसे में एक लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सिमरन उर्फ सिम्मू निवासी अजीत नगर, 22 वर्षीय सतपाल सिंह सूखा व वीरू निवासी कोठे खंजूरा (जगराओं) के रूप में हुई है। लड़कियों में एक मोगा और एक तलवंडी साबो (बठिंडा) की बताई जा रही है। तीनों युवक घर से शॉपिंग करने की बात कहकर निकले थे। मामले की जानकारी देते हुए कार चालक 23 वर्षीय सिमरन के पिता कैप्टन गुलजार सिंह ने कहा कि वह जगराओं से हैं और गाड़ी उन्हीं की है। पिता ने कहा कि गाड़ी उनका बेटा सिमरन चला रहा था।
वह 3 दोस्तों के साथ दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच घर से शॉपिंग करने के लिए निकले थे। पिता ने कहा कि बेटे ने अभी 12वीं की पढ़ाई की है और वह फिलहाल कोई नौकरी नहीं कर रहा था। उन्हें पुलिस से देर रात 11 बजे घटना की सूचना मिली और जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि हादसे में 5 नौजवानों की मौत हो गई। पिता ने कहा उसके 2 बेटे है। सिमरन को विदेश भेजना था और विदेश भेजने की तैयारियां चल रही थी। दूसरी ओर सतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें पुलिस ने सूचना दी है कि उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
उनका बेटा डीजे का काम करता था। घर से वह यह कह कर गया था कि लुधियाना शॉपिंग करने जा रहे हैं आज उनका सब कुछ उजड़ गया जब बेटे की मौत की खबर सुनी। वह खुद हलवाई का काम करते हैं। जगराओं के सिमरनजीत सिंह ने बताया कि सतपाल उनके पास काम करता था। उन्होंने कहा कि गाड़ी के हालात देखकर ऐसा नहीं लगता है कि उनकी मौत इस दुर्घटना में हुई है। उनका कहना है कि हो सकता है कि इनको कुछ मामूली चोटें लगी हो और यह बाहर आकर देख रहे हो उसके बाद किसी अन्य वाहन ने इनको टक्कर मारी हो।
सिमरन के पिता मुकंद सिंह का कहना है कि उनके बच्चों के साथ धक्का हुआ है। उन्होंने कहा कि वह खुद ड्राइवर है और उन्होंने कई एक्सीडेंट देखे हैं। कार का आगे का शीशा बिल्कुल ठीक है और ड्राइवर साइड भी बिल्कुल साफ है। कंडक्टर साइड और पिछला शीशा टूटा है। अगर एक्सीडेंट होता तो कार चारों तरफ से क्षतिग्रस्त होती। जिस वरना कार का हादसा हुआ, उसका पहले भी तेज रफ्तार का चालान कट चुका है। एम परिवहन एप के मुताबिक 22 जून 2025 को इस गाड़ी पर डेंजरस ड्राइविंग का चालान जारी हुआ था।
