Passport और कई नकली Document मिले
मोहालीः सेक्टर-67 में स्थित CP 67 मॉल में मोहाली पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट के दफ्तरों में छापामारी की। पुलिस ने मौके पर एक फर्जी ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया। डीएसपी हरसिमरन सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से समय-समय पर ऐसी चेकिंग की जाती है। हर 15 दिन या महीने में ट्रैवल दफ्तरों सहित अन्य जगहों की जांच की जाती है। आज भी कार्रवाई इसी के आधार पर की गई है।
उन्हें ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर शहर के 11 ट्रैवल एजैंट दफ्तरों में छापामारी की। इस दौरान 5 दफ्तर ऑथराइज्ड मिले, इनमें से एक गैर कानूनी ढंग से चलाया जा रहा था। जो एसटीजी के नाम से चल रहा था। इस दौरान पुलिस ने मौके पर एजेंट पीयूष डोगरा, सुरिंदर कुमार जो जानीपुर जम्मू के रहने वाले है के नाम पर एफआईआर दर्ज की है।
मौके से पीयूष डोगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। एजेंट के दफ्तर से लोगों के पासपोर्ट और नकली दस्तावेज बरामद हुए। कई लोगों के साथ 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है। पुलिस रिमांड के दौरान पता लगाएगी कि इस एजेंट ने और कितने युवाओं के साथ ठगी की है।