लुधियानाः कस्बा राएकोट के गांव ताजपुर में सहकारी समिति चुनाव में नामांकन दाखिल करने के दौरान भारी हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया, लाठीचार्ज का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव में 8 सदस्यों को विजेता घोषित कर दिया गया, जबकि शेष 16 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए थे। इस कारण उनके समर्थक सहकारी समिति के गेट के समक्ष धरना देने के लिए बैठ गए थे।
Punjab News: नामांकन रद्द करने से भड़के विरोधियों ने सहकारी समिति चुनाव में किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज#RedAlert #ChumVeer #AnushkaSharma #BoycottBollywood #PunjabNews pic.twitter.com/Rgc5I23KOP
— Encounter India (@Encounter_India) December 13, 2024
लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को धक्केशाही करार दिया। घटना स्थल पर थाना सदर और थाना सिटी की पुलिस बड़ी संख्या में पहुंची। घटना का पता चलने पर एसडीएम हरजिंदर सिंह और डीएसपी हरजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने धरना दे रहे लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत रहने की अपील की। पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह और मौजूदा सरपंच हरदेव कौर के बेटे बलजीत सिंह ने कहा कि ताजपुर सहकारी समिति के चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था। शाम को संबंधित निर्वाची अधिकारी ने जानकारी दी कि 16 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।
जिन 8 उम्मीदवारों के कागज सही पाए गए है वह सत्ताधारी दल के है। जबकि रिटर्निंग अधिकारी ने विपक्षी दल के सभी 16 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए हैं। बलजीत ने कहा कि जब तक खारिज किए गए नामांकन पत्रों को बहाल नहीं किया जाता उनका विरोध जारी रहेगा। उधर, कांग्रेस के हलका इंचार्ज कामिल अमर सिंह ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी पक्षपात कर रहे है। उन्होंने जानबूझ कर प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए है। उन प्रत्याशियों को उम्मीदवार घोषित किया गया है जिनके पक्ष में कम वोट थे।