दीवारों और छत्तों से रिस रहा पानी, Computer और Record हो रहा खराब
बरनालाः पंजाब में लगातार हो रही बारिश के बीच जहां प्रशासन असुरक्षित इमारतों को खाली करा रहा है, वहीं बरनाला बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी टूटी-फूटी और खस्ताहाल बिल्डिंग में काम करने को मजबूर हैं। कर्मचारियों ने बताया कि दफ्तर की छतों से लगातार पानी टपक रहा है, जिससे कंप्यूटर, प्रिंटर और जरूरी रिकॉर्ड खराब हो रहे हैं। कई जगह छत गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है। दफ्तर सड़क से नीचे होने के कारण परिसर में पानी भर जाता है और हालात और भी खराब हो जाते हैं।
बिजली विभाग के अधिकारी गगनदीप सिंह ने कहा कि डीसी बरनाला की ओर से असुरक्षित बिल्डिंग में काम न करने की सलाह दी गई है, लेकिन मजबूरी में कर्मचारी इसी इमारत में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छतों से पानी रिस रहा हैं, करंट लगने का डर बना रहता है और हर वक्त जानमाल का खतरा है। इसके बावजूद हम 24 घंटे पूरी मेहनत से लोगों को बिजली सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हैं। वहीं अधिकारी गुरबचन सिंह ने कहा कि दफ्तर की हालत बेहद खस्ताहाल है और कर्मचारियों को अपनी जान का जोखिम उठाकर काम करना पड़ रहा है। जगह-जगह से पानी रिसने के कारण रिकार्ड गीला हो रहा है, कंप्यूटर खराब हो रहे हैं और हमें बहुत मुश्किल से फाइलें संभालनी पड़ रही हैं। इस समस्या को लेकर कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की कि उन्हें सुरक्षित और बेहतर इमारत उपलब्ध कराई जाए ताकि वे बिना खतरे के अपना काम जारी रख सकें।
इस दौरान दफ्तर पहुंचे एक रिटायर्ड कर्मचारी ने भी परेशानियों को सांझा करते कहा कि वह मेडिकल काम से आए थे, लेकिन जगह-जगह पानी जमा होने और फिसलन के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने भी सरकार से नई बिल्डिंग की व्यवस्था या मौजूदा इमारत की मरम्मत की मांग की। लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली विभाग की यह स्थिति न केवल कर्मचारियों की जान के लिए खतरा बनी हुई है, बल्कि आम जनता के कामकाज पर भी असर डाल रही है।